फलाहे मिल्लत तहरीक (रजि०) की सरकार से सिर्फ तीन माँगे

फलाहे मिल्लत तहरीक (रजि०)


   की सरकार से सिर्फ तीन माँगे


👉🏻शिक्षा✒चिकित्सा💉न्यायालय प्रतीक्षा👮🏼
पिछली सरकारों से लेकर मौजूदा सरकार में आज तक उक्त क्षेत्रों में जो भी प्रयास किये गये वह प्रयास ज़रूरत के हिसाब से बौने साबित हूए। समय और समाज की सबसे अहम ज़रूरत यह है कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्नातक तक मुफ्त किताबे और आवश्यकतानुसार छात्रवृत्ति दे जिससे सभी समाज के बच्चे शत् प्रतिशत सफलतापूर्वक अपने परिवार के साथ साथ समाज की सेवा कर सके। 


दूसरे चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार गंभीरता से खासतौर से गरीब लोगों के लिए छोटी से लेकर गंभीर बीमारी के लिए हर जिले में सरकारी हास्पिटल को सक्रिय करे और विभागीय अधिकारियो से निगरानी कराये कि सभी मरीजों को हर संभव इलाज मे कोई लापरवाही व पैसो के अभाव में कोई दिक्कत न होने पाये। और हर मंडल मुख्यालय पर एक एम्स की शाखा खोली जाये जिससे मरीज को गंभीर बीमारी के लिए प्रदेश मुख्यालय न जाना पड़े। 
तीसरी व मुख्य माँग यह कि आज हर देशवासी न्याय पाने के लिए न्यायालय के चक्कर काट काट कर थक कर घर बैठ जाता है या तो लम्बे समय की वजह से उसका घर परिवार सब बिखर जाता है और उसको न्याय नहीं मिलता है इस मुद्दे पर सरकार को बहुत गंभीर होने की आवश्यकता है और न्यायालय मे ऐसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे कम समय (शार्ट टाइम) में हर व्यक्ति को न्याय मिल सके और देश का हर गरीब जल्दी न्याय से लाभान्वित हो। जिससे उसका घर परिवार न बिखरने पाये और जान बूझकर झूठे मुकदमें मे फसा कर समय और पैसा बरबाद कराकर विरोधी कामयाब न सके । 
इन तीनों उक्त मुद्दो पर सरकार को विचार ही नहीं बल्कि फैसला लेना चाहिए। 


सौजन्य से _ यासिर हयात
फलाहे मिल्लत तहरीक रजि० उत्तर प्रदेश